गंदी राजनीति, पदलोलुपता, वोट बैंक जैसी चीजों का
मध्यप्रदेश जागरूक पटवारी संघ में दूर तक भी
कोई स्थान नहीं है| यहाँ पटवारी बहिन या भाइयों को
वास्तव में एक बहिन या भाई ही समझा जाता है|
मध्यप्रदेश जागरूक पटवारी संघ ही वह संघ है,
जहाँ वास्तविक लोकतंत्र है|
मौरेना| पिछले दिनों मध्यप्रदेश जागरूक पटवारी संघ की जिला बैठक के बाद संघ के जिलाध्यक्ष श्री गुरूदयाल शर्मा द्वारा जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी गयी है|
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री गुरूदयाल शर्मा ने कहा है कि पटवारी हित के कार्यों में मौरेना जिला कभी भी पीछे नहीं रहा है| वर्तमान में चल रहे गलत माहौल में भी पटवारी हितों के लिए जिले ने सही दिशा में निर्णय लिया है| आज मध्यप्रदेश जागरूक पटवारी संघ ही वह संघ है जहाँ वास्तविक लोकतंत्र है| यहाँ पटवारी बहिन या भाइयों को वास्तव में एक बहिन या भाई ही समझा जाता है| गंदी राजनीति, पदलोलुपता, वोट बैंक जैसी चीजों का यहाँ दूर तक कोई स्थान नहीं है|
संघ के प्रदेश महामंत्री अरुण कुमार जैन ने कहा है कि प्रदेश स्तर पर पटवारी वर्ग के हित के कार्यों में सबसे आगे रहकर विशेष उल्लेखनीय योगदान के रूप में मौरेना जिला का नाम होगा, जिसे हमेशा याद किया जाएगा एवं प्रदेश में पटवारी हित की एक नयी इबारत मौरेना से लिखी जायेगी| उन्होंने कहा कि आज प्रजातंत्र, भीड़तंत्र के रूप में बदलता हुआ देखा जा रहा है, जिसमें कोई बात कितनी सही या गलत का निर्णय कितने लोग कह रहे हैं, देख कर लिया जाता है| ऐसे में हमारे पास संख्याबल की अभी कमी है, जिसे पूरी करने की दिशा में हम लगे हुए है| बहुत जल्दी हम दिखा देंगे कि कोई असंभव कार्य भी कैसे किये जाते हैं|
घोषित नवीन कार्यकारिणी में संरक्षक श्री जस्मंत राजौरिया, कार्यकारी अध्यक्ष श्री विक्रमसिंह सिसौदिया, उपाध्यक्ष श्री रवि बंजारा, श्री माखन अर्गल,श्री संतोष गुप्ता, श्री राजेश तोमर, श्री #उदयभान, श्री #श्यामसुंदर शर्मा, महामंत्री श्री #मनोज धाकड़, सहसचिव श्री त्रिलोकी सिंह, कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश धाकड़, उप कोषाध्यक्ष श्री राकेश त्यागी, संयोजक श्री महावीर सिंह करौरिया, सह संयोजक श्री रुस्तम राजपूत, प्रवक्ता श्री ज्ञानवीर दुबे, संगठन मंत्री श्री गिर्राज चौधरी, कार्यालय प्रभारी श्रीमती बिन्दु राजौरिया, कार्यालय सहायक श्री सकल मनोरथ पाठक, प्रचार मंत्री श्री संजीव पठारिया, तकनीकी प्रभारी कु. शिल्पा कुरैशी, तकनीकी सहायक श्री गजराज धाकड़, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती सुनीता मौर्य, क़ानून मंत्री श्री के.के. मुद्गल, कानूनी सहायक श्री छोटेलाल गोबरिया को बनाया गया है| इसी के साथ अनुशासन एवं सलाहकार समितियों का भी गठन किया गया है|
अनुशासन समिति में सर्व श्री शिवराज तोमर, श्री रामप्रकाश राजौरिया, श्री गंभीर सिंह तोमर, श्री कमलेश पलिया, श्री राधारमण शर्मा, श्री यतेन्द्र सिकरवार, श्री कालीचरण यादव, श्री रवि तोमर, श्री रामकुमार तोमर, श्री नरेश शाक्य, श्री सौरभ शर्मा को लिया गया है, तो वहीँ सलाहकार समिति में सर्व श्री मनोज पाराशर, श्रीमती कीर्ति राजपूत, श्री राहुल शर्मा, श्री माखन यादव, श्रीमती वर्षा शर्मा, श्री जितेन्द्र अवस्थी, श्री यातिराज धाकड़, श्री के.के. शर्मा, श्री कमल किशोर पिप्पल, श्री नीतेश शर्मा एवं श्रीमती नेहा दुवे को शामिल किया गया है|
.
.